Vijay Shah Controversial Statements: मध्य प्रदेश के मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मीडिया के सामने रखते वक्त कर्नल सोफिया पर विवादित बयान दे दिया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इस मामले सुनवाई हुई। कोर्ट मे एसआईटी को जांच के लिए समय दे दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई जुलाई में होगी। कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जांच कर रही एसआईटी ने आज सील बंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा करा दिया। जानकारी के मुताबिक, जांच अभी शुरूआती दौर में है, अभी काफी वक्त चाहिए होगा।
विजय शाह की गिरफ्तारी पर लगी रोक
SIT ने कहा कि “वीडियो भोपाल FSL को भेजे थे लेकिन संसाधन की कमी के चलते वापस आ गए। वहीं एक पत्रकार का मोबाइल CFSL को भेज दिया गया है। अभी तक सिर्फ 7 गवाहों के बयान दर्ज किए है। इस बीच मंत्री के माफी वाले बयान की भी जांच जारी है।” आज की सुनवाई के बाद विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी। कोर्ट में आज डीआईजी ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किया था। इस कोर्ट में कहा गया है कि ” तीन आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी गठित की गई है। फिर 21 मई को जांच की गई। इस मामले में भाषण की स्क्रिप्ट तैयार की गई है। इसके साथ ही मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। फिलहाल मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच फिलहाल अपने प्रारंभिक चरण में है।
कर्नल सोफिया पर दिया था विवादित बयान
आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी को जांच के लिए समय दे दिया है। कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई को बंद करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि “एक ही मामले में समानांतर सुनवाई नही हो सकती है। अब इस मामले में अगली सुनवाई जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी।”
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कहा था कि “जिन लोगों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, थे, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। उन्होंने हमारे हिंदूओं को कपड़े उतार-उतारकर मारा था। पीएम मोदी ने उनकी बहन के जरिए उनकी ऐसी-तैसी करवा दी है। पीएम मोदी उनके कपड़े नहीं उतार सकते थे। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुम हमारी बहनों को विधवा कर सकते हो तो तुम्हारी समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा कर देंगी।”