UP High Alert News : वक्फ संशोधन विधेयक 2024 दोनों सदनों से पास हो गया है। लोकसभा से इसे बुधवार, 2 मार्च को पास कर दिया गया था। वहीं कल गुरूवार, 3 मार्च को इसे राज्यसभा से भी पास करा दिया गया था। इसी वजह से पूरे यूपी में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी है। फिलहाल ल यूपी के शहरों में कोई तल्खी नहीं दिखी है। हालांकि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल भारी मात्रा में तैनात है। शुक्रवार को जुमे की नमाज है। नमाज को लेकर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। इस दौरान ड्रोन से कड़ी निगरानी की जा रही है।
जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट
राजधानी लखनऊ में नमाज को लेकर टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, ऐशबाग ईदगाह, बिल्लौचपुरा, मदेयगंज मसालची टोला स्शित सभी मस्जिदों पर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन मेरठ, अलीगढ़, आगरा और संभल जैसे कई शहरों में तैनात है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं गए हैं। पुलिस की कड़ी नजर पूरे इलाके पर है। इसलिए सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस की चौकसी बढ़ी
पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि “जुमे की नमाज के दौरान अर्धसैनिक बल, अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। मौलानाओं से भी पुलिस लगातार वार्ता कर रही है। संवेदनशील स्थलों पर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। किसी ने भी उपद्रव करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।