Telengana Factory Blast : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के संगारेड्डी जिले की सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट के बाद अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 90 कर्मचारी काम कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज के अनुसार, मलबे की खुदाई के दौरान 39 शव बरामद किए गए हैं। इनमें से तीन लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया वही उन्होंने आगे कहा कि अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हादसे की शुरुआती जांच में रासायनिक प्रतिक्रिया को कारण माना जा रहा है, जिसके चलते तेज धमाका हुआ और आग लग गई। धमाका इतना भीषण था कि वहां काम कर रहे मजदूर 100 मीटर दूर तक जा गिरे। विस्फोट के चलते फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट पूरी तरह से तबाह हो गई है।
अधिकांश पीड़ित उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर थे। एक शिफ्ट में 60 से अधिक मजदूर और 40 अन्य कर्मचारी कार्यरत थे। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यों में तेजी लाने, घायलों को आधुनिक इलाज देने और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए और इसी के साथ उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता देने की घोषणा की