Rajnath Singh In SCO SUMMIT : चीन के किंगदाओ में 25-26 जून 2025 को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद और कट्टरता के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और कहा कि “कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीति का हिस्सा बनाते हैं और आतंकियों को पनाह देते हैं। यह बयान हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में था, जिसमें 22 अप्रैल 2025 को ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF), जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रॉक्सी समूह है, ने 26 नागरिकों की हत्या की थी। इस हमले में पीड़ितों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाया गया था।”
आतंकवाद पर बोले राजनाथ सिंह
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, “कुछ देश आतंकवाद को नीति के रूप में इस्तेमाल करते हैं और आतंकियों को शरण देते हैं। ऐसे दोहरे मापदंडों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। SCO को इन देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए।” उन्होंने आतंकवाद को शांति और समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए सभी SCO सदस्य देशों से एकजुट होकर इसका मुकाबला करने की अपील की। उन्होंने भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर देते हुए कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकी ढांचे को नष्ट कर यह साबित किया है कि आतंकवाद के केंद्र अब सुरक्षित नहीं हैं।
#BreakingNews | SCO समिट राजनाथ सिंह की पाक को दो टूक
➡️ कट्टरता और आतंकवाद बढ़ रहा है-राजनाथ सिंह
➡️ आतंकवाद शांति की राह में बाधा-राजनाथ सिंह@rajnathsingh #bjp #latestnews #hindinews #chinavisit #breakingNews #HindiNews #jantantratv #JTV #LatestNews pic.twitter.com/ykffbSlYtn
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 26, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर भी दिया बयान
7 मई 2025 को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट किया और 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई को पहलगाम हमले का जवाब माना गया, जिसके बाद पाकिस्तान को 10 मई को युद्धविराम के लिए मजबूर होना पड़ा। राजनाथ ने कहा, “यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को चेतावनी थी कि भारत अपनी एकता और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।”
उन्होंने SCO के क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचे (RATS) की भूमिका की सराहना की और युवाओं में कट्टरता रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। राजनाथ सिंह ने वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि कोई भी देश, चाहे वह कितना भी शक्तिशाली हो, अकेले इन चुनौतियों का सामना नहीं कर सकता। उन्होंने बहुपक्षीय सहयोग और संवाद के महत्व पर जोर दिया।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की मौजूदगी में राजनाथ का यह बयान भारत के कड़े रुख को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराना होगा, और भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार है।