नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, लखनऊ से दिल्ली आ रही बस अनियंत्रित होकर आगरा के झरना नाले में गिर गई। इस बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें से 29 लोगों की मौत हो गई है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है।
सीएम योगी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही यूपी रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
#UPDATE 29 persons dead after a bus carrying around 40 passengers fell into 'jharna nalla' on Yamuna Expressway in Agra. Rescue operation underway. pic.twitter.com/mAnY9pUsgX
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2019
बताया जा रहा है कि इस बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में अन्य लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर राहत बचाव का कार्य जारी है
आगरा में ये दर्दनाक हादास सुबह 4.30 बजे हुआ, जब बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी। ये घटना एत्तमादपुर इलाके में झरना नाले के पास हुआ, जहां बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी और 29 लोग अपनी जान गंवा बैठे। सीएम योगी ने डीएम और एएसपी को तेजी से बचाव कार्य करने का आदेश दिया है।