नई दिल्ली- अयोध्या में 2005 में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में सुनवाई हुई। मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि 2005 में हुए इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई थी।
2005 Ayodhya terror attack case: Prayagraj Special Court sentences four convicts to life imprisonment and acquits one person. pic.twitter.com/T5bZKOXsJ2
— ANI UP (@ANINewsUP) June 18, 2019
चार दोषियों को उम्रकैद
अदालत ने अयोध्या में 2005 में हुए हमले पर सुनवाई करते हुए चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं 1 आरोपी को बरी कर दिया है। बता दें कि काफी समय से आतंकी हमले के आरोप में पाचों लोग नैनी जेल में बंद थे। जेल में बंद पांच आरोपी डॉ. इरफान, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शकील और फारुक जेल, मोहम्मद अजीज थे। बता दें कि इनमें मोहम्मद अजीज को कोर्ट ने बरी कर दिया है। कोर्ट ने आरोपियों पर 40-40 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
सौजन्य- दैनिक खबर