Operation Sindoor: उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को एक भावनात्मक सिरे में जोड़ दिया है। कोई कार्यक्रम हो या आम जनसभा, पीएम मोदी भी कई बार ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर चुके हैं, अब यूपी सरकार ने भी ऐलान किया कि कन्याओं को गिफ्ट में सिंदूरदान (सिंधौरा) मिलेगा।
इतना ही नहीं लाभ लेने के लिए कन्या पक्ष की अधिकतम आय सीमा भी दो लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी गई है। प्रति जोड़ा खर्च 51 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने का शासनादेश भी जारी किया गया है। योगी सरकार के इस फैसले के पीछे रणनीतिक पहलुओं के साथ जनता के साथ भावनात्मक संवाद की कोशिश भी नजर आ रही है।
यूपी में महिलाओं को मिलेगा सिंदूरदान
ऑपरेशन सिंदूर के लिए पूरे देश में एक भावनात्मक माहौल नजर आ रहा है। पीएम मोदी ने भी कहा हैं कि यह सिर्फ सेना के पराक्रम की निशानी नहीं है, यह बदलते भारत की भी तस्वीर है। पीएम मोदी ने बीजेपी और एनडीए सांसदों को इस ऑपरेशन पर बयानबाजी से बचने का भी निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनभावनाओं को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार अब विवाह योजना में महिलाओं को सरकार की तरफ से सिंदूरदान भी तोहफे में देगी।
यूपी सरकार का यह फैसला एक ओर सेना के शौर्य और बदलते भारत की तस्वीर के साथ सरकार की इच्छाशक्ति और आम लोगों के लिए भावना से जुड़े मुद्दे के साथ सीधे तौर पर जुड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही, कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवालों पर भी एक तरह से दिया गया जवाब ही है।
भव्य समारोह के लिए विशेष व्यवस्था
इस राशि में विवाह संपन्न कराने वाले पुजारी और मौलवी की दक्षिणा व पारिश्रमिक भी शामिल होगा। 100 या उससे अधिक जोड़ों के विवाह समारोह के लिए जर्मन हैंगर की व्यवस्था की जाएगी। यह पंडाल काफी विशाल था।
कौन उठा सकता है योजना का लाभ?
कन्या के अभिभावक का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। विवाह की न्यूनतम आयु की पुष्टि के लिए स्कूल प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, आधार, मतदाता पहचान पत्र और मनरेगा जॉब कार्ड को दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाएगा. योजना में निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की बेटी और दिव्यांग कन्या को प्राथमिकता दी जाएगी