Kumar Vishwas Brother’s Death Threat : उत्तर-प्रदेश के मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर और प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास के भाई डॉ. विकास शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। डॉ. विकास शर्मा को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी भरे मैसेज मिले हैं। धमकी मिलने के बाद से हडकंप मचा हुआ है।
प्रोफेसर विकास शर्मा को मंगलवार रात 11:05 बजे से 11:27 बजे के बीच 22 मैसेज भेजकर गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
व्हाट्सएप पर दी जान से मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, डॉ. विकास शर्मा CCSU में इंग्लिश विभाग के प्रोफेसर और उपन्यासकार हैं। उन्हें धमकी देने वाले ने धीरज कुमार नाम से मैसेज किए थे। मैसेज में जान से मारने की धमकी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था। धमकी वाले मैसेज में लिखा था कि “कुक्की चौधरी को लेकर आ रहा हूं।”
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
आरोपी ने विकास को कई बार कॉल करने की भी कोशिश की थी। लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। विकास शर्मा ने बताया कि इस घटना से वह काफी आहत और भयभीत हैं। उन्होंने इस मामले में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि “फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। व्हाट्सएप नंबर को ट्रेस करने का प्रयास जारी है। पुलिस धमकी देने वाले का पता लगाने में जुट गई है।”