Harveri Gangrape Row : कर्नाटक के हावेरी में साल 2024 के गैंगरेप मामले के 7 आरोपियों में से 5 को जमानत मिल गई है। जिसके बाद आरोपियों ने खुलकर जश्न मनाया और रोड शो निकाला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार
आरोपियों के जश्न का काफीला हावेरी उप-जेल से शुरू हुआ या जुलूस 5 वाहनों और 20 से ज्यादा गाड़ियों के साथ सड़क पर निकला। इस वीडियो में आरोपी हंसते हुए और विजय चिन्ह दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़ास भी निकाली।
पीड़िता आरोपियों की नहीं कर पाई पहचान
हावेरी सेशन कोर्ट ने रेप मामले में आरोपी आफताब चंदनकट्टी, मदार साब मंडक्की, समीवुल्ला लालनवर, मोहम्मद सादिक अगासिमानी, शोएब मुल्ला, तौसीप छोटी और रियाज साविकेरी को जमानत दे दी गई थी। कोर्ट में पीड़िता आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई, जिस वजह से कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। जिसके बाद 7 में से 5 आरोपियों को जमानत दे दी गई।
16 महीने पुराना है मामला
बता दें कि यह मामला करीब 16 महीने पुराना है। पुलिस के मुताबिक, साल 2024 में कर्नाटक के हावेसी में एक अंतरधार्मिक जोड़े के होटल के कमरे में कई लोग घुस आए थे। इसके बाद आरोपियों ने महीला को घसीटा और पास के जंगल तक ले जाया गया। कथित तौर पर लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की और आरोपियों