Delhi Government 100 Days : दिल्ली की सत्ता में भाजपा 27 साल बाद 20 फरवरी को धमाकेदार वापसी करने में सफल रही थी। दिल्ली सरकार के कामकाज के 100 दिन 30 मई को पूरे हो गए हैं। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा कि क्या दिल्ली में भाजपा अपने एक भी चुनावी वादें को पूरा कर पाई या नहीं? हालांकि दिल्ली सरकार के पास अपने चुनावी वादों के पूरा करने के लिए अभी काफी समय है। दिल्ली मे भाजपा के 100 दिन पूरे होने पर पार्टी ने जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया है। दिल्ली सरकार मे कुछ योजनाओं को लागू करने की दिशा में कदम उठाया है, तो कुछ पर फिलहाल अमल जारी है।
दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे
दिल्ली में भाजपा सरकार ने पिछले 100 दिनों में कई योजनाओं की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं। रेखा गुप्ता की सरकार ने कई योजनाओं पर अमल करना शुरू कर दिया है। लेकिन कई योजनाओं के अमल का दिल्लीवाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भाजपा ने दिल्ली से किए कई वादे
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कई वादें किए थे। भाजपा ने वादा किया था कि वह सत्ता में आते के साथ ही सभी योजनाओं को जल्दी से जल्दी अमल करना शुरू कर देगी। इनमें पहले से चल रही योजनाओं को लागू रखना- जैसे महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, बिजली-पानी और पेंशन योजनाओं को लागू रखना। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करना, महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रूपये देना, यमुना सफाई, स्वच्छ-साफ दिल्ली, मुफ्त सिलेंडर, गर्भवती महिलाओँ को 21 हजार रूपये, और दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने जैसी योजनाओं पर तत्काल रूप से अमल करने का वादा था।
किन-किन योजनाओं पर किया अमल?
रेखा गुप्ता सरकार ने आयुष्मान भारत योजना पर अमल किया है। इस योजना के तहत लोगों के आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। साथ ही महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा जो आम आदमी पार्टी ने शुरू की थी अभी भी जारी है। महिला को 2500 रुपये देने के वाली योजना के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
किन योजनाओं पर काम बाकी ?
वहीं यमुना सफाई को लेकर काम शुरू हो चुका है, लेकिन फिलहाल इसकी गति धीमी है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी सरकार ने हजारों करोड़ रूपय जारी किए हैं। इसके साथ ही अटल कैंटीन योजना के तहत 5 रुपये में पौष्टिक भोजन देने का काम जारी है। इसके लिए भी दिल्ली सरकार ने पैसे जारी कर दिए हैं।
रेखा गुप्ता सरकार के लिए चुनौतियां
दिल्ली सरकार ने फिलहाल मुफ्त सिलेंडर देने और गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये देने मसले पर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा और भी कई योजनाओं को लेकर फिलहाल भाजपा ने कोई ऐलान नहीं किया है। दरअसल, दिल्ली में चार इंजन की सरकार बन गई है। केंद्र से लेकर नगर निगम तक सब जगह भाजपा की सरकार है। लेकिन बीजेपी सरकार के लिए लोगों से किए वादों पर एक चुनौती शामिल होगा। लेकिन फिलहाल दिल्ली सराकर का गति धीमी है।