Urfi Javed Challanged Ashneer Grover : बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट को संबोधित करते हुए “बिग बॉस 18” के स्टेज पर सलमान खान संग हुई बातचीत पर टिप्पणी की। दरअसल ब्रांड एंबेसडर वाली कंट्रोवर्सी को लेकर सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को मुंहतोड़ जवाब दिया था। ऐसे में अब बार फिर अशनीर ग्रोवर ने भाईजान से पंगा ले लिया है। इसी के साथ सलमान खान पर की गई अशनीर ग्रोवर की टिप्पणी पर एक्ट्रेस उर्फी जावेद का रिएक्शन भी सामने आया है। एक्ट्रेस ने अशनीर ग्रोवर को खरी-खोटी सुनाते हुए एक चैलेंज भी दे दिया है।
अशनीर ग्रोवर ने लिया भाईजान से पंगा
शार्क टैंक के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर ने एनाइटी स्टूडेंट को लेक्चर देते हुए एक बार फिर सलमान खान का जिक्र किया। उन्होंने स्टूडेंट्स के सामने कहा कि “फालतू का पंगा लेके सलमान ने खुद कॉम्पिटिशन खड़ा कर लिया हो। वो बीएस बिग-बॉस 18 के शो में गए थे।” अशनीर के मुताबिक सलमान का उन्हें पहचानने से इनकार कर देना केवल उनका ड्रामा था। अब ऐसे में सलमान खान इसका जवाब कैसे देते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
उर्फी ने अशनीर ग्रोवर को दिया चैलेंज
अशनीर की बातों को सुन सभी काफी हैरान थे। उर्फी जावेद ने भी इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अशनीर ग्रोवर की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “बस अब ये सलमान के सामने बोल के दिखा! यह आदमी सलमान का कॉम्पिटिशन है? ” अब देखना यह है की ये कंट्रोवर्सी यहीं थमती है या आगे बढ़ती है।