India-America Tarrif War : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार, 7 फरवरी को बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि ” भारत ने आखिरकार अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ में कटौती करने पर सहमति जताई है।” ट्रंप ने इस फैसले का क्रेडिट खुद को दिया है। उन्होंने दावा किया कि ” भारत ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि आखिरकार कोई उसे एक्सपोज कर रहा है।”
भारत-अमेरिका में टैरिफ वॉर!
बता दें कि, ट्रंप का ये बयान उस समय आया जब पूरे विश्व में टैरिफ वॉर चिढ़ी हुई हैं। अमेरिका की तरफ से 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू करने का ऐलान किया जा चुका है। ट्रंप ने कहा कि “यह कदम उन व्यापार नीतियों के जवाब में उठाया है, जो अमेरिकी व्यवसायों को नुक्सान पंहुचा रहा है।”
“अमेरिका को व्यापार में नुकसान” – ट्रंप
ट्रंप ने कहा, भारत हमारे मुकाबले ज्यादा टैरिफ वसूलता है। जिससे अमेरिका के व्यापार में काफी नुकसान हो रहा है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। वे अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं, क्योंकि अब कोई ऐसा आया है, जो उनकी पोल खोल रहा है।
इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि “भारत सरकार अमेरिका से इम्पोर्ट किए जाने वाले प्रमुख सामानों पर टैरिफ में कटौती करने पर विचार कर रही है।” द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कई भारतीय कंपनियां टैरिफ के जोखिम को कम करने के तरीकों पर रणनीति बना रही हैं। यह मुद्दा उस समय उठा जब भारतीय आयातों पर पारस्परिक टैरिफ की बात दोहराई। ट्रंप ने कहा, कि “भारत हमसे 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ वसूलता है। यह अमेरिका की अर्थव्यस्था के लिए ठीक नहीं है।”