Austria News : ऑस्ट्रिया के दूसरे सबसे बड़े शहर ग्राज के एक स्कूल में फायरिंग की घटना सामने आई है। स्कूल का ही एक छात्र बंदूक लेकर पहुंच गया था। भीतर पहुंचकर छात्रों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग करने के बाद वह छात्र वॉशरूम गया और खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
छात्र ने धड़ाधड़ बरसाई गोलियां
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि “उन्हें सुबह 10 बजे सूचना मिली और कुछ ही देर बाद स्कूल की इमारत के अंदर से गोलियों की आवाजें सुनी गईं।” इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों को उस क्षेत्र से दूर रहने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने आगे बताया कि “स्थिति नियंत्रण में है अब कोई खतरा नहीं है। ऑस्ट्रिया का ग्राज शहर देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और इसकी जनसंख्या लगभग 300,000 है।”
पुलिस ने स्कूल को कराया खाली
पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और अब कोई खतरा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राज शहर के मेयर एल्के काहर ने बताया कि “जिन लोगों की मौत हुई है उसमें 7 एक स्कूल का कर्मचारी और एक वो अपराधी है, जिसने गोलीबारी की शामिल है। स्कूल में हुई जांच की जिम्मेदारी स्पेशल टास्ट फोर्स को दी गई है।”
ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री भी ग्राज शहर के लिए निकल चुके हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों को शांत करने और अफवाहों से बचने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।