Virat Kohli Joined Ranji Match Practice : विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए स्टेडियम पहुंचकर दिल्ली की टीम के साथ प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कोहली टीम के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
विराट कोहली ने शुरू की रणजी की तैयारी
कोहली करीब 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। वह रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू होने वाले मुकाबले में भाग लेंगे। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2012 में दिल्ली के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबला खेला था।
रेलवे के खिलाफ खेलेंगे मुकाबला
गौरतलब हो कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। हालांकि पहले मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। लेकिन बाकी क चार मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का पहला मुकाबला सौराष्ट्र के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में कोहली गर्दन के दर्द के कारण नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वह रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नजर आएंगे।