पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य जो कभी संस्कृति और क्रांति के लिए जाना जाता था। लेकिन वही राज्य आज अपराध, हिंसा और सियासी उठापटक के लिए सुर्खियों में है। पश्चिम बंगाल की उन गलियों में जहाँ विकास की कहानियां लिखी जानी थी वहां इस सबके बीच अब अपराध और हैवानियत की एक नई स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और इसी का सबूत बनकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बंगाल में मिठाई की दुकान पर एक बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की गई और हरकत भी ऐसी जिसे सुनकर आपका भी खून खौल जाएगा। लेकिन हमेशा की तरह आज भी ममता सरकार मूकदर्शक बनकर देख रही है।
इंटरनेट के इस दौर में हर जगह निगरानी है। घर हो या बाहर सीसीटीवी की तीसरी आंख से कोई बच नहीं सकता है। लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है जिसमें सोशल मीडिया की ताकत है फिर भी कुछ ऐसे दरिंदे खुले घूम रहे हैं जो मौका मिलते ही गलत हरकतें करने से नहीं चूकते है। कुछ तो इतने नीच हैं कि मासूम और छोटी-छोटी बच्चियों को भी गलत नजरों से देखते हैं और उनके साथ जघन्य अपराध करते हैं।
CCTV वीडियो हुआ वायरल
ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है। वायरल सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति सरेआम एक बच्ची को गलत तरीके से छूने और किस करने की कोशिश करता दिख रहा है। यह घटना तब हुई जब बच्ची एक मिठाई की दुकान पर गई थी। उसकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है । पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हुगली के उत्तरपाड़ा में हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, ये घटना हुगली के उत्तरपाड़ा इलाके में एक मिठाई की दुकान पर तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची के साथ हुई। उस समय बच्ची अपनी दादी के साथ थी। दोनों दुकान पर रुके थे, तभी एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बच्ची के पास आया और उसे परेशान करने लगा। वीडियो में एक मोटा व्यक्ति, जिसके बाल झड़ चुके हैं, बच्ची के पास आता और उससे बात करता दिखाई देता है।
बच्ची के गाल पर किस करने की कोशिश
वीडियो में साफ दिखता है कि वह व्यक्ति बच्ची के सिर पर हाथ फेरता है और फिर उसके गाल को छूता है, जबकि दादी को इसकी भनक तक नहीं पड़ती। इसके बाद वह बच्ची के गाल पर किस करने के लिए झुकता है। वीडियो में वह एक बार फिर उसके मुंह पर किस करने की कोशिश करता है, लेकिन बच्ची खुद को पीछे खींच लेती है। इस दौरान दुकान में अन्य लोग आते-जाते दिखते हैं, लेकिन किसी को यह नहीं समझ आता कि कुछ गलत हो रहा है। दादी भी आसपास की इस हरकत को नहीं भांप पातीं।
वीडियो में दिखता है कि वह व्यक्ति बच्ची के कंधे पर हाथ रखता है और फिर अपनी उंगली उसके मुंह में डाल देता है, जबकि बच्ची अपनी दादी के ठीक बगल में खड़ी है। इसके बाद वह व्यक्ति बच्ची के कंधे पर हाथ रखे हुए दुकान से बाहर निकलता दिखता है, जबकि दादी उसके पास ही खड़ी हैं।
ममता सरकार पर उठ रहे है सवाल
हालांकि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार पर सवाल उठ रहे हैं और सवाल उठना लाज़मी भी है। बंगाल सरकार की एक बार फिर फजीहत हो रही है। पहले भी मुर्शीदाबाद दंगा हो या कोलकाता आरजे मेडिकल कॉलेज में हुई हैवानियत हर बार ममता सरकार बैकफुट पर आई है। हर बार वहां जनता ये कयास लगाए रहती है कि इस बार ममता सरकार कुछ करेगी, अपराधियों का खात्मा होगा। लेकिन हमेशा हाथ खाली रह जाते है और इन फजीहतों के बावजूद ममता बनर्जी के सियासी कद पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस सबके बाद सवाल उठ रहे है कि क्या पश्चिम बंगाल में कानून का राज कमज़ोर हो रहा है? क्यों बार-बार अपराध के मामलों में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठते हैं?क्या विपक्ष के दावे सही हैं या फिर ये सब एक राजनीतिक साजिश है?क्या यही है ममता सरकार के ‘कन्याश्री’ का असली चेहरा? हालांकि इन सबके सवाल आने अभी बाकी है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।