बिहार में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा तीसरे दिन नवादा पहुंची, जहां राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने जोरदार बयान दिया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन मजबूत सरकार बनाएगा और राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।
“हम चूना खैनी में मिलाकर रगड़ देते हैं” : तेजस्वी
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा, आयोग के साथ मिलकर गरीबों के वोट छीनने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि जीवित लोगों को वोटर लिस्ट में मृत घोषित करना एक सुनियोजित षड्यंत्र है। उन्होंने आगे कहा कि सभी जाति, वर्ग और धर्म के लोगों को साथ लेकर नया बिहार बनाया जाएगा। तेजस्वी ने मोदी सरकार पर बिहार के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी को लगता है कि बिहार को आसानी से ठग लिया जाएगा, लेकिन हम बिहारी हैं, और बिहार सब पर भारी है। हम चूना खैनी में मिलाकर रगड़ देते हैं।”
राहुल गांधी को दिलाएंगे PM की कुर्सी : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी नवादा यात्रा ने लोगों को जागरूक किया है। तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि अब समय है बिहार से एनडीए (NDA) को उखाड़ फेंकने और बदलाव की दिशा में बढ़ने का। उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट होकर काम करेगा। राहुल गांधी ने भी वोटर लिस्ट (Voter List ) से नाम हटाने की कथित साजिश पर चेतावनी दी, जिससे लोगों को पेंशन और राशन जैसी सुविधाएं भी खोनी पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी समय मिलने पर इस वोट चोरी के मुद्दे को उजागर करेगी।