उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है। करीब 450 पन्नों की इस रिपोर्ट में संभल की डेमोग्राफी में आए सनसनीखेज बदलाव और हिंसा के कारणों का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वतंत्रता के समय संभल नगर पालिका क्षेत्र में 45% हिंदू आबादी थी, जो अब घटकर मात्र 15-20% रह गई है। यह बदलाव बार-बार हुए दंगों और तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम बताया जा रहा है।
रिपोर्ट में क्या-क्या खुलासे?
आजादी के समय सन् 1947 में संभल नगर पालिका क्षेत्र में 55% मुस्लिम और 45% हिंदू आबादी थी तो वहीं अब 2025 में हिंदू आबादी घटकर 15-20% रह गई है, जबकि मुस्लिम आबादी लगभग 85% हो गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बार-बार हुए दंगों के कारण हिंदू परिवारों का पलायन हुआ, जिससे डेमोग्राफी में यह बदलाव आया। संभल में 1947 से लेकर अब तक कई दंगे हुए, जिनमें 1978 का दंगा सबसे भयावह था। इस दौरान 209 हिंदुओं की हत्या हुई थी। 1958, 1962, 1976, 1980, 1982 और 1986 में भी हिंसा की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें कई लोगों की जान गई। सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि इन दंगों में शामिल दोषियों को आज तक सजा नहीं मिली, जिससे हिंदू समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ी। 24 नवंबर 2024 को मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ कि देसी तमंचों से गोलियां चलाई गई थीं।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हिंसा में मेड इन यूएसए हथियारों का इस्तेमाल हुआ, जो विदेशी साजिश की ओर इशारा करता है। लव जिहाद और धर्मांतरण को भी आधार माना जा रहा है। जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में लव जिहाद और सामाजिक गतिविधियों के जरिए धर्मांतरण के आरोपों का भी जिक्र किया है। इन गतिविधियों को डेमोग्राफी बदलाव का एक कारण माना गया है।
संभल हिंसा पर गठित न्यायिक आयोग में इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा , रिटायर्ड IAS अमित मोहन, रिटायर्ड IPS अरविंद कुमार जैन शामिल थे।
संभल कमेटी की इस रिपोर्ट ने जिले की बदलती डेमोग्राफी और दंगों के इतिहास को उजागर कर एक बार फिर सामाजिक और धार्मिक तनाव को चर्चा में ला दिया है। यह देखना होगा कि सरकार इस रिपोर्ट के आधार पर क्या कदम उठाती है और संभल में शांति व सौहार्द कैसे स्थापित किया जाता है।