दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ 24वें दौर की विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता की। इस मुलाकात में भारत-चीन सीमा विवाद, व्यापार, उड़ान सेवाओं की बहाली और अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। वांग यी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे थे।
द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के नेताओं के बीच पिछले साल बनी सहमति को लागू करने, उच्च-स्तरीय संवाद को बढ़ाने, आपसी विश्वास को मजबूत करने और मतभेदों को सुलझाने में मदद करेगी। चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने भी इस दौरे के महत्व को रेखांकित किया।
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने हैदराबाद हाउस में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। pic.twitter.com/LFGfHsdJcx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से की मुलाकात
सोमवार को वांग यी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की, जिसमें जयशंकर ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तनाव कम करना और शांति स्थापित करना संबंधों को बेहतर बनाने का आधार है। इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जयशंकर ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आर्थिक सहयोग, तीर्थयात्राओं, लोगों के बीच संपर्क, नदी डेटा साझाकरण और सीमा व्यापार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आपसी सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर आगे बढ़ना जरूरी है ताकि मतभेद विवाद न बनें।
SCO की भारत की अध्यक्षता के दौरान चीन के सहयोग का किया उल्लेख
विदेश मंत्री ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की भारत की अध्यक्षता के दौरान चीन के सहयोग की सराहना की और 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit ) में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi ) की भागीदारी की जानकारी दी। उन्होंने वांग यी को शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
जयशंकर ने कहा कि ये चर्चाएं भारत-चीन संबंधों को स्थिर और सहयोगात्मक बनाने में योगदान देंगी, जो दोनों देशों के हितों को पूरा करेगी और चिंताओं का समाधान करेगी।
PM मोदी 6 साल बाद जा रहे चीन
आपको बता दें कि PM मोदी 31 अगस्त से 2 दिन के दौरे पर चीन जा रहे हैं. वे बीजिंग में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (CoOperation Organization) की मीटिंग में शामिल होंगे। इससे पहले मोदी 2018 में चीन गए थे। बतौर प्रधानमंत्री, मोदी छठी बार चीन जा रहे हैं।