Shefali Jariwala Death: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का 42 की उमर में भावुक निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। कार्डियक अरेस्ट आजकल के लोगों में मौत का एक बहुत कॉमेन रीजन है। शेफाली अपने स्वास्थ्य का काफी ख्याल रखती थी, उन्हे ज्यादातर समय एक्सरसाइज करते हुए देखा जाता था। रिपोर्ट्स से पता चला है कि शेफाली की सेहत 27 जून रात में 10 से 11 बजे की बीच में खराब हुई थी। उसके बाद उनकी मृत्यु की खबर आई।
क्या एंटी-एजिंग दवाइयां लेना थी वजह ?
एक्ट्रेस और मोडल शेफाली जरीवाला की शुक्रवार देर रात को मृत्यु हुई है। शेफाली जरीवाला की मौत का कारण जानने के लिए जांच जारी है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार की शाम को मुंबई में किया गया जहां उनके करीबी परिवार के सदस्य और दोस्त दिखाई दिए। रिपोर्ट के मुताबिक “शेफाली पिछले 7 से 8 सालों से लगातार एंटी-एजिंग दवाइयां ले रही थीं।” 27 जून को शेफाली के घर में पूजा थी जिसके कारण उन्होंने व्रत रखा था। उसी दिन दुपहर में उन्होनें एक एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया था। यह दवाइयां वो डॉक्टर के बताने पर ही ले रही थी। पुलिस के अनुसार एंटी-एजिंग दवाइयां कार्डियक अरेस्ट की एक बहुत बड़ी वजह लग रही है।
ऑटोप्सी में क्या पता चला ?
मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया की ऑटोप्सी हो चुकी है। हालांकि मौत की वजह का पता आम जनता को नहीं लगने दिया है। शुरुआती जानकारी में बोला जा रहा है कि यह एक नेचुरल डेथ लग रही है। इसके अलावा, फोरेंसिक टीम आज (29 जून) सुबह शेफाली के अपार्टमेंट में पहुंची थी। पुलिस ने घर में काम करने वालों के साथ करीब 8 लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं, जिससे मौत की सही वजह पता चल सके।