Ahmedabad Plane Crash News Update : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान 12 जून की दोपहर को क्रेश हो गया है। इस भयानक हादसे ने हर किसी को सदमें में डाल दिया है। प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री समेत 242 यात्री शामिल थे। जिनमें से केवल एक यात्री सुरक्षित बचा है। बाकि 241 लोगों की मौत हो गई है। शव इतनी बूरी तरह झुलस गए कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। पहचान करने के लिए डीएनए टेस्ट की जरूरत पड़ेगी। क्रैश साइट पर भी 24 लोगों के मारे जाने की खबर है। यानी इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 265 हो गई है।
#NewsUpdates | पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे #PMModi #GujratPlaneCrash #planecrash #planecrashahmedabad @narendramodi #Jantantratv pic.twitter.com/fEXYzbNIuY
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 13, 2025
सिविल अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद प्लेन क्रैश वाली जगह का जायजा लेने के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे हैं, जहां वे घायलों से मिलेंगे। इसके बाद वे पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से भी मिलेंगे। उनके साथ सीआर पाटिल, हरेश संघवी, राममोहन नायडू और भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं। इसमें नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भी शामिल हो सकते हैं। हादसे की जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है।
विश्वास कुमार से भी मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वास कुमार रमेश से भी मिलेंगे। विश्वास कुमार इकलौते व्यक्ति हैं, जिनकी इस वीभत्स हादसे में जान बची है। उनका इलाज भी सिविल अस्पताल में ही चल रहा है।