Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनावों (Delhi Election 2025) की तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस बीच आप (AAP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच दिलचस्प चुनावी जंग देखने को मिल रही हैं। दिल्ली के चुनावी मैदान में सीएम योगी (CM Yogi) और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) की एंट्री भी हो चुकी है। इस बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फरेंस की है।
केजरीवाल का सीएम योगी पर पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फरेंस में कहा ” कल योगी जी ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है । मैं उनसे 100% सहमत हूं। दिल्ली की जनता उनसे 100 फीसदी सहमत है। दिल्ली में गैंगस्टर खुलेआम घूम रहे हैं। गैंगस्टरों के 11 ग्रुप हैं जिन्होंने दिल्ली को 11 हिस्सों में बांट दिया है। पूरी दिल्ली दहशत में है, लोग बेहद डरे हुए हैं। ”
“अमित शाह का मार्गदर्शन करें” – केजरीवाल
आप संयोजक ने आगे कहा कि ” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उन्होंने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त किया। मुझे नहीं पता कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है या नहीं, लेकिन अगर योगी जी सही हैं, तो उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में सभी गैंगस्टरों का सफाया कर दिया है। अगर ऐसा है तो मैं योगी जी से कहना चाहूंगा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था सीधे अमित शाह के अधीन आती है। वह देश के गृह मंत्री हैं…मैं योगी जी से आग्रह करना चाहूंगा कि वह अमित शाह के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि कानून व्यवस्था कैसे काम करती है, उनके साथ बैठें और उनका मार्गदर्शन करें।
दिल्ली में चुनावी रण
दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप और तेज होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस वापस दिल्ली की सत्ता अपने हाथों में लेने के लिए कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा देश की राजधानी में भी अपना परचम लहराना चाहती है। सभी पार्टियां दिल्ली की सत्ता में काबिज होने के सपने देख रही हैं। हालांकि फैसला तो दिल्ली की जनता के हाथ में है, जो 8 फरवरी को सभी के सामने आ जाएगा।