Delhi Assembly Election 2025 : आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने शुक्रवार, 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि ” हाल ही में गाली गलौच पार्टी ने खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए पैसे बांटे थे। भाजपा नेता खुलेआम ऐसा कर रही है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के सामने इनकी सच्चाई उजागर की है।
#DelhiElection2025 | दिल्ली चुनाव से पहले गरमाई सियासत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप…#AAP #AamAadmiParty #SanjaySingh #PressConference #Delhi #DelhiElections #BJP #ArvindKejriwal #Atishi #JantantraTv @AamAadmiParty… pic.twitter.com/XkzNI15DaM
— Jantantra Tv (@JantantraTv) January 10, 2025
“अरविंद केजरीवाल को नहीं हरा पाएंगे” – संजय सिंह
संजय सिंह ने आगे कहा, “बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपये बांटने के लिए मिले थे, लेकिन इन्होंने केवल 1100 रुपये बांट रहे हैं। बाकि के 9 हजार रुपये अपनी जेब में रख लिए। दिल्ली की जनता को ये पूछना चाहिए था कि “हमारे पैसे पूरे दीजिए, जो हमें देने के लिए मिले थे। भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन अरविंद केजरीवाल को वो हरा नहीं पाएगी।”
“गरीबों के लिए बनवाए मोहल्ला क्लिनिक”
संजय सिंह ने आगे कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों की जिंदगी में सुधार के काम किए हैं। अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक बनवाए. लोगों को बिजली और पानी फ्री में दिया।
पूर्वांचल के मुद्दे पर बोले संजय सिंह
पूर्वांचल के मुद्दे पर संजय सिंह नेकहा कि ” पूर्वांचल के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है। उन्हें रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा जा रहा है। इन्होंने मुझे सबक सिखाने के लिए मेरी पत्नी का वोट काटने के लिए आवेदन चुनाव आयोग को दिया गया। हम तो कल इसी की शिकायत करने गए थे कि पूर्वांचल के भाईयों के वोट न काटे जाएं।”