Indian Railway News : कश्मीर और नई दिल्ली के बीच डायरेक्ट रेल सेवा के उद्घाटन का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया है कि “जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रांसशिपमेंट अनिवार्य होगा।सभी यात्रियों को सुरक्षा कारणों से दोबारा ट्रेन में चढ़ना होगा।
ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) दिल्ली से श्रीनगर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी तीन दशक पुराने प्रोजेक्ट के सफलता की घोषणा करेंगे। रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी कि “श्रीनगर जाने वाली और वापस लौटने वाली सभी ट्रेनों को हर बार जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर रुकना होगा। रेलवे द्वारा ये निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया। जहां यात्रियों को स्थानांतरित करना होगा।”
ट्रेनों का टाइम टेबल हुआ जारी
उत्तर रेलवे की तरफ से 31 दिसंबर 2024 को कश्मीर जाने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया गया था। इसमें बताया गया था कि “कटरा और श्रीनगर के बीच रोजाना एक वंदे भारत और दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। इसके साथ ही रेलवे ने ट्रेन का समय भी जारी किया था। हालांकि कटरा से देश के बाकी हिस्सों में आगे की यात्रा का क्या होगा ?