Air India Flight News: एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी और बदसलूकी का मामला सामने आया है। यह फ्लाइट दुबई से जयपुर आ रही थी। यह घटना फ्लाइट नंबर IX 195 में हुई। शनिवार देर रात करीब 3:00 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह प्लेन लैंड हुआ। फ्लाइट के लैंड होते ही आरोपी यात्री को CISF ने हिरासत में ले लिया और बाद में उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी यूवक की पहचान दिनेश के रूप में की गई है। वह प्लेन में सीट नंबर 15B पर बैठा था। जानकारी के अनुसार दिनेश ने फ्लाइट में शराब पीनी शुरू कर दी। जब एयर होस्टेस ने उसे शराब पीने से रोका, तो वह गुस्से में आ गया। वह एयर होस्टेस से बहस और बदसलूकी करने लगा। पुलिस को की गई शिकायत में आरोपी युवक ने एयर होस्टेस को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। लगातार वह एयर होस्टेस को परेशान कर रहा था। जब दूसरे क्रू मेंबर्स ने बीच-बचाव किया और आरोपी को ऐसा करने से रोका, तो वह उनके साथ भी झगड़ा करने लगा।
स्थिति को बिगड़ता देख क्रू ने फ्लाइट के पायलट को सूचित किया। जिसके बाद जयपुर पहुंचते ही पूरी जानकारी CISF को दी गई। CISF ने फ्लाइट के लैंड करते ही आरोपी दिनेश को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
गौरतलब हो कि 2 मई 2025 को दिल्ली से शिरडी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6404 में हुई। यात्री की इस हरकत ने न केवल क्रू मेंबर्स बल्कि अन्य यात्रियों को भी असहज कर दिया। लैंडिंग के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब यात्री ने फ्लाइट के शौचालय के पास एयर होस्टेस के साथ अभद्र व्यवहार किया।
उसने नशे की हालत में एयर होस्टेस को अनुचित तरीके से छुआ, जिसके बाद क्रू मेंबर ने तुरंत इसकी शिकायत क्रू मैनेजर से की। क्रू मैनेजर ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और शिरडी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सुरक्षा कर्मियों को सूचित किया। इसके बाद, राहाता पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि यात्री ने शराब का सेवन किया था।