Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार, 19 जनवरी को कहा “दिल्ली में रहने के लिए बड़ी दिक्कत है। मैं अपने क्षेत्र में घूम रहा हूं, मुझे पता चला की सरकारी कर्मचारी रिटायर्ड होने के बाद सड़क पर आ जाते हैं। झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं।”
“सरकारी कर्मचारियों को घर बनवाकर देगी दिल्ली सरकार”
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा “मैंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। मैंने उनसे मांग की है की अगर केंद्र सरकार की तरफ से हमें जमीन मुहैया कराई जाती है, तो दिल्ली सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों के लिए घर बनवाकर दिए जाएंगे। ताकि सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद वह अपना बाकी का जीवन स्थायी और बेहतर आवास बिता सकें।
अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख बताया कि “रियायती दरों पर जमीन मिलने और दिल्ली सरकार की तरफ से जमीन मिलने के बाद सरकारी कर्मचारी आसान किस्तों में पैसे चुका पाएंगे।” अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि “सफाई कर्मचारी हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ है। वे नौकरी के दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आवासों में रहते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये घर खाली करने पड़ते हैं। वे अपना खुद का घर खरीदने या दिल्ली में महंगे किराये पर घर लेने में असमर्थ होते हैं, जिससे वे और उनके परिवार असुरक्षित स्थिति में आ जाते हैं।
“रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराए” – केजरीवाल
चूंकि दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन आते हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराए। दिल्ली सरकार इन जमीनों पर इनके लिए घर बनाकर देगी और कर्मचारी इन घरों की लागत को आसान किस्तों में सरकार को वापस चुका देंगे। यह समस्या सभी सरकारी कर्मचारियों की है, ख़ास करके निचले तबके के कर्मचारियों की।