Mahakumbh Mela 2025 News : प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) में फुटपाथ पर माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी ख़ूबसूरती के कारण चर्चाओं में बनी हुई है। उसकी खूबसूरत आंखों को देख हर कोई उसकी तरफ खींचा चला आ रहा है। जिस ख़ूबसूरती के लोग दीवाने हो रहे हैं, अब उसी के कारण मोनालिसा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वह इतनी परेशान हो चुकी है कि अब उसने महाकुंभ छोड़ने का भी फैसला ले लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग फोटो-वीडियो के लिए उन्हें ढूंढ रहे हैं। जिनसे वह अब काफी परेशान हो गई हैं।
रातों-रात स्टार बनीं मोनालिसा
प्रयागराज महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने ABP News से बातचीत के दौरान कहा “वह ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह फिल्मों में काम करना चाहती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से वह महाकुंभ छोड़ने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि “बाहर निकलते ही भीड़ से घिर जाने की वजह से उनको अब डर लगने लगा है। यहां तक की कुछ लोगों ने उसकी ख़ूबसूरती को देखकर महाकुंभ से उठा ले जाने की धमकी भी दी है।”
सीएम योगी ने लगाई सुरक्षा की गुहार
मोनालिसा ने मुताबिक यहां पर उसे और उसके परिवार को दर लगने लगा है। यहां तक की मोनालिसा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मोनालिसा ने कहा “सीएम योगी मध्य-प्रदेश की बेटी की सुरक्षा का इंतजाम करें। ताकि वह माला बेचकर अपने परिवार का पेट पाल सके। रातों-रात स्टार बन जाने की वजह से मुझे अच्छा लग रहा है। लेकिन अगर मैं कहीं फुटपाथ पर बैठती हूं, तो तुरंत मुझे भीड़ घेर लेती है।”
ख़ूबसूरती बनी मुसीबत!
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरती के कारण इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं। उसकी ख़ूबसूरती की सबसे बड़ी वजह उनकी काली-गहरी आंखें हैं। मोनालिसा का अंदाज काफी शर्मिला है। वह हर मुस्कुराती हुई नजर आती हैं। वह इतनी ज्यादा वायरल हो चुकी हैं कि अब वह चेहरे को मास्क या रुमाल से ढक कर और चश्मा पहन कर ही बाहर निकलती है। फिलहाल खूबसूरती उसके लिए मुसीबत की वजह भी बनी हुई है।