#BreakingNews | दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी#chenabbridge #pmmodi #jammukashmir #Trending @AnchalTv #jantantratv pic.twitter.com/LZGkhY2iUN
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 6, 2025
दुनिया को सबसे बड़े ब्रिज का उद्घाटन करेंगे पीएम
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब देने के बाद पीएम मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया था। पीएम मोदी आज 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) के पूरा होने के उपलक्ष्य में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले चिनाब आर्च ब्रिज और भारत के पहले केबल-स्टेड अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज (1,315 मीटर लंबा) है।
मेडिकल इंस्टीट्यूट की भी रखेंगे आधारशिला
इस दौरान पीएम मोदी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक और वापसी मार्ग पर 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इस ट्रेन के चलने से लोगों के लिए यात्रा आरामदायक हो जाएगी और कम समय भी लगेगा। इस ब्रिज पर वंदे भारत से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में अब महज 3 घंटे लगेंगे। पीएम मोदी इसके अलावा कटरा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे। यह इंस्टीट्यूट रियासी जिले का पहले मेडिकल कॉलेज होगी।