Nand Kishore Gurjar News : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने योगी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा ने उनसे सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने की मांग की है। अगर वह समय पर जवाब नहीं देते हैं तो इस मामले में विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को भाजपा ने बड़ी गंभीरता से लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस मामले में जानकारी मांगी है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि “प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने रविवार को भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले पर उन्हें जल्द से जल्द स्पष्टीकरण देने की बात कही गई है।”
नोटिस मिलने पर बोले नंद किशोर गुर्जर
वहीं अब इस मामले में लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने नोटिस मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ” प्रदेश अध्यक्ष हमारे संगठन/परिवार के मुख्या हैं। मुझे उन्होंने यह नोटिस दिया है। यह अच्छी बात है अब मैं इस घटनाक्रम को अध्यक्ष तक पहुंचा पाऊंगा। इसके बाद एक निष्पक्ष निर्णय लिया जाएगा।”
“पुलिस कमिश्नर से कोई विवाद नहीं”
विधायक ने कहा कि “क्या राम कथा निकलना अनुशासनहीनता है? जिस तरह से पुलिस ने लाठी बरसाई है क्या वह अच्छी बात है। मुझे जो नोटिस मिला वह कारण बताओं नोटिस है। अधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता बताया होगा। पुलिस कमिश्नर के घर के बराबर में तीन लूट हुई है, हमारी संगठन मंत्री जो महिला है अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मारपीट की है। हमारा पुलिस कमिश्नर से किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। भाजपा की नीतियों पर चलते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। मेरी जिस यात्रा जिसके लिए मुझे नोटिस दिया गया है यह 2010 से बसपा शासन काल में शुरू हुई है।”
“मुझ पर जानलेवा हमला…”
नंदकिशोर गुर्जर ने आगे कहा कि “आईपीएस अधिकारी ने बताया था कि कथा के दौरान लाठी बरसाई जाएंगी। मुझपर जानलेवा हमला भी किया जा सकता है। लेकिन भगवान का आशीर्वाद है कि मैं बच गया। लोनी बॉर्डर थाने के इंस्पेक्टर दरोगाओं ने तीन मुसलमान लड़कों को और एक मौलवी को बुलाकर कहा कि इस लिए यात्रा न निकले। लेकिन उन्होंने लिखने से मना कर दिया। तब पुलिस ने कहा कि यात्रा पर पथराव कर देना उसके बाद टकराव होगा हम गोली मारकर विधायक की हत्या कर देंगे।”
“राम के लिए प्राण दे सकता हूं”
वहीं विधायक ने अंत में कहा कि “पीएम मोदी-सीएम योगी पर भरोसा है। पीएम मोदी के लिए गुर्जर समाज हर एक व्यक्ति जान तक देने के लिए तैयार हैं। आज अगर पूरा सनातन समाज किसी के साथ खड़ा है, तो वह पीएम मोदी हैं। मैंने प्रण लिया है कुछ खाऊंगा नहीं फटा हुआ कुर्ता पहनूंगा प्रदेश अध्यक्ष से मेरा निवेदन है मैं आपका अनुशासित कार्यकर्ता हूं शोभा यात्रा को जुलूस बताया जा रहा है। मैं राम के लिए प्राण दे सकता हूं।”