Meerut Murder Case Update : उत्तर-प्रदेश के मेरठ में सौरभ कुमार हत्याकांड से देश अभी तक सदमें में है। जिस तरह पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ सौरभ की ह्त्या की उससे पुलिस से लेकर पूरा देश हैरान रह गया है। मुस्कान और साहिल अब जेल में बंद है। लेकिन हर दिन दोनों के अलग-अलग राज से पर्दा उठ रहा है। जानकारी के मुताबिक साहिल और मुस्कान जब से जेल में आए हैं, तबसे अब तक उन दोनों से कोई भी मिलने नहीं पहुंचा है। दोनों के घरवालों ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। इस बीच एक जानकारी सामने आई है कि मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाएगा। ऐसे में अब लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
मुस्कान का होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट
सौरभ हत्याकांड मामले में हर रोज नया खुलासा हो रहा है। मेरठ में पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। इस हत्या को बेहद ही क्रूरता के साथ अंजाम दिया गया था। सौरभ के शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिए गए थे। इसके बाद दोनों शिमला घूमने चले गए थे। यहां उन्होंने जमकर मस्ती की और होली भी खेली। जब दोनों शिमला से वापस आए तब इस खौफनाक हत्या का राज खुला। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुस्कान ने की सरकारी वकील की मांग
इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। जेल में बंद मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाना है। वैसे यह एक सामन्य प्रक्रिया है जब किसी महिला को जेल में लाया जाता है तो उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाता है। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल का रविवार को नशा मुक्ति केंद्र में परीक्षण कराया गया। मुस्कान ने अपने केस के लिए फिलहाल सरकारी वकील की मांग की है।
मुस्कान और साहिल जेल में बंद
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मेरठ सौरभ हत्याकांड मामले में 1 हफ्ते के भीतर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हो सकता है। पुलिस इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक में कराने का आग्रह कर सकती है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाने की कोशिश कर रही है। मुस्कान के परिवारवालों ने उसका केस लड़ने से मना कर दिया है। इसका बाद मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की है। वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जब से मुस्कान और साहिल जेल में आए हैं तब से उनसे कोई मिलने नहीं आया है।