Delhi Politics News : दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष आतिशी को पुलिस ने मंगलवार, 10 जून को हिरासत में ले लिया है। वह आज कालकाजी के भूमिहीन कैंप में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लियाष इस पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार पर भड़क गए।
इस दौरान दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने हमला बोलते हुए कहा “बीजेपी कल इन झुग्गियों को तोड़ने जा रही है और मुझे आज जेल भेजा जा रहा है क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों के लिए आवाज उठा रही हूं। ‘बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाए लगेगी। बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी।”
“हमारे नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया” – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर नाराजगी जताते हुए एक्स पर कहा, “बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में ग़रीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर कर रही है। जब आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज़ उठाती है, तो हमारे नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाता है। आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया – ये तानाशाही है। बीजेपी चाहे हम सबको गिरफ़्तार कर ले, लेकिन हम दिल्ली की आम जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।
आतिशी ने साधा भाजपा पर निशाना
इससे पहले 8 जून को झुग्गियों पर हो रही आतिशी ने भाजपा पर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने कहा कि “विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार बनने के बाद जहां झुग्गी वहां मकान दिया जाएगा लेकिन, चुनाव जीतने के बाद भाजपा इसे तोड़ रही है।”