West Bengal Violence News: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के रवींद्र नगर में फल की दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प देखने को मिली। दोनों गुटों के बीच यह झड़प बुधवार 11 जून 2025 को शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे हाथ से फिसलती चली गई। यह बवाल रविंद्र नगर पुलिस स्टेशन के बाहर हुआ था।
दो गुटों में हुई हिंसक भिड़ंत
रविंद्र नगर के महेशतला इलाके में भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस पर भी भीड़ ने पथराव किया, इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसक भीड़ ने पुलिस की भी दो गाड़ियों को आघ के हवाले कर दिया था। झड़प को रोकने के लिए पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया।
#BreakingNews | पश्चिम बंगाल- दक्षिण 24 परगना के रबींद्रनगर में हिंसा
➡️ रबींद्रनगर थाने के सामने वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी
➡️ पुलिस पर उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी
➡️ प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का बल प्रयोग#WestBengal #Rabindranagar #Parganas #policestation #Jantantratv… pic.twitter.com/W6J3et1Xkg
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 12, 2025
भाजपा का ममता सरकार पर निशाना
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। महेशतला, मेटियाब्रुज, रवींद्र नगर पुलिस क्षेत्र में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। हिंदुओं की दुकानों और घरों को लूटा गया। कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। कई कारों में तोड़फोड़ की गई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।”
सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि “उन्हें पुलिस बलों और हिंदुओं को बचाने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात करना चाहिए। ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में आम पुलिस बल और हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। कल हम विधानसभा में जोरदार तरीके से अपनी आवाज उठाएंगे, हम कलकत्ता उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के समक्ष याचिका दायर करेंगे।”
बता दें कि पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने दक्षिण 24 परगना के रवींद्र नगर में हुई हिंसा को लेकर डीजीपी से मिलने के लिए कोलकाता में राज्य पुलिस मुख्यालय, भबानी भवन तक मार्च भी किया गया था। भाजपा का आऱोप है कि ममता बनर्जी के शासनकाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।