Kamakhaya Express Train Accident : ओडिशा में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां आज कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी के डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन बेंगलुरु और असम जा रही थी, तभी बीच में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे से यात्रियों के बीच हाहाकार मच गया। सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास हादसे का शिकार हुई। यह हादसा आज, रवीवार 30 मार्च को 11:54 मिनट पर हुआ। इस हादसे में कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी के डिब्बे पटरी से उतर गए। घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है। मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।
#BreakingNews | ओडिशा के चौद्वार से बड़ी खबर
➡️ पटरी से उतरी कामाख्या एक्सप्रेस
➡️ कामाख्या एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतरे#trainaccident #ODISA #Chaudwar #kamakhyaexpress #jantantratv #JTV #HindiNews #jtv pic.twitter.com/Rw3PKn9KHE
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 30, 2025
ओडिशा में बड़ा रेल हादसा
इस ट्रेन हादसे के बाद नीलाचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस, पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF और फायर ब्रिगेड का टीमें रेस्कयू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
सीपीआरओ ने दी हादसे की जानकारी
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि “कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई, ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा का कहना है, “हमें 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की जानकारी मिली है। अभी तक हमें जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। जहां तक हमें जानकारी मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे।”
सीपीआरओ ने आगे कहा कि “अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। हमें जांच के बाद पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा। हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षारत ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है।”
हिमंत बिस्वा सरमा ने ली घटना की जानकारी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, “मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी है। CMO असम ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे।”