Gujarat High Court Bomb Threat : गुजरात हाईकोर्ट को सोमवार, 9 जून को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाईकोर्ट के मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस महकमे में भी हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने पूरे न्यायालय परिसर में सुरक्षा घेराबंदी कर दी है। न्यायालय को भेजे गए गुमनाम ईमेल के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्तों और स्निफर डॉग बॉम्ब की तलाशी करनी शुरू कर दी है।
गुजरात HC को मिली धमकी
धमकी मिलने के बाद से गुजरात हाईकोर्ट ने अपने सारे काम रोक दिए हैं। साथ ही कोर्ट के सभी गेट भी सील कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जोन 1 के प्रभारी पुलिस उपायुक्त सफीन हसन ने ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी दी है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस उपायुक्त सफीन हसन ने बताया कि “उच्च न्यायालय के ईमेल पर बम की धमकी मिली है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।” उन्होंने आगे बताया कि “उच्च न्यायलय के गेट फिलहाल बंद है, साथ ही पुलिस गहनता के साथ जांच कर रही है। हम इस ईमेल को भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जुट चुके हैं।