Explosion On Singapore-Flagged Ship: केरल के तट से दूर सोमवार, 9 जून को सिंगापुर के ध्वज वाले एक कंटेनर जाहज MV WAN HAI 503 में एक जोरदार धमाके की खबर सामने आ रही है। यह जानकारी मुंबई मरीन ऑपरेशंस सेंटर (MOC) ने कोच्चि स्थित अपने समकक्ष केंद्र को सुबह करीब 10:30 दी। यह जाहज 270 मीटर लंबा है। इसका ड्राफ्ट 12.5 मीटर बताया जा रहा है। यह जाहज सिंगापुर से कोलंबो के लिए रवाना हुआ था। 10 जून को इसके मुंबई पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी।
#BreakingNews | केरल के कोझिकोड के पास धमाका
➡️केरल तट के पास कार्गो शिप में ब्लास्ट
➡️सिंगापुर के कार्गो शिप में लगी आग#CargoShip #ArabianSea #BreakingNews #ShipFire #Kozhikode #Beypore #CargoShipFire #jantantratv pic.twitter.com/wSZrTodtsv
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 9, 2025
जाहज में हुआ विस्फोट
जानकारी के मुताबिक, धमाका जाहज के नीचे के हिस्से में हुआ है। जिसे अंडरडेक कहते हैं। घटना के दौरान जहाज केरल के तट के पास था। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है, लेकिन मामले को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं रक्षा पीआरओ के मुताबिक, स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए भारतीय नौसेना ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। जाहज को कोच्चि में निर्धारित INS Surat को घटनास्थल की ओर मोड़ दिया गया ताकि जहाज को तत्काल सहायता मिल सके। यह फैसला सुबह 11 बजे नेवल कमांड द्वारा लिया गया।
केरल के सीएम ने जरूरी तैयारी के दिए निर्देश
इसके साथ ही कोच्चि स्थित INS Garuda नौसैनिक एयर स्टेशन से एक डोर्नियर एयरक्राफ्ट की उड़ान भी योजना में है। जो इस स्थिति का आकलन करेगा। भारतीय नौसेना और समुद्री एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही राहत और बचाव कार्य भी जारी है।
इस बीच केरल के मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश दिए कि एर्नाकुलम और कोझीकोड के जिला कलेक्टर सभी जरूरी तैयारी कर लें। सीएम ने कहा कि “यदि जहाज के चालक दल के सदस्यों को केरल के तट पर लाया जाता है, तो उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके। साथ ही अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।”