Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली चुनाव को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। चुनावी हंगामे के बीच गोविंदपुरी में सीएम आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गोविंदपुरी पुलिस थाने में आतिशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 188 के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आतिशी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
दिल्ली पुलिस ने आतिशी के समर्थकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। समर्थकों ने चुनाव आयोग के सदस्य बन रमेश बिधूड़ी के भतीजे का रास्ता रोक लिया। दिल्ली पुलिस ने रमेश बिधूड़ी के भतीजे के खिलाफ भी कलंदरा (पुलिस किसी को भी नोटिस तलब करके उसे अदालत में पेश कर सकती है) दर्ज किया है।
आतिशी का रिएक्शन आया सामने
सीएम आतिशी ने एक्स पोस्ट में “चुनाव आयोग भी ग़ज़ब है! रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं। मैंने शिकायत कर के पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया! राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे।”
“खुले आम हो रही गुंडागर्दी” – केजरीवाल
वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट कर लिखा “खुले आम हो रही गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया। तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये स्टैंड है।
“दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का “काम” आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ ख़ुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू, पैसे और सामान बंटवाना है। यदि कोई उन्हें ये “काम” करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के “काम” में बाधा डालने का केस किया जाएगा।”