Mahakumbh 2025 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान के लिए बुधवार पांच फरवरी को जा रहे हैं। लेकिन बुधवार पांच फरवरी को पीएम मोदी के प्रोटोकॉल में कुछ बदलाव किए गए हैं। उनके कार्यक्रम को बेहद छोटा कर दिया गया है। अब वह केवल 1 घंटे के लिए ही प्रयागराज में रुकेंगे। यहां वह निषादराज क्रूज से संगम में आस्था की डुबकी लगाने जाएंगे।
पीएम मोदी का प्रोटोकॉल बदला
पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान केवल संगम में डुबकी लगाएंगे और त्रिवेणी तट पर पूजा-अर्चना करेंगे। पहले से तय किए गए सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंच चुके हैं। रिपोट्स के मुताबिक वह पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वहां पहुंचे हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी जाएंगी प्रयागराज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बमरौली एयरपोर्ट पर लगभग 10 बजे विशेष वायुयान से पहुंचेंगे। इसके बाद सेना के तीन हेलीकाप्टर से अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरने वाले हैं। जिसके बाद उन्हें वह वीआइपी जेटी जाएंगे। यहां से वह निषादराज क्रूज से संगम में डुबकी लगाने के लिए जाएंगे। इससे पहले आए प्राटोकॉल में अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन की भी बात की गई थी। इसी के साथ स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे और फिर नेत्र कुंभ में शामिल होने की बात भी प्राटोकॉल में शामिल थी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी प्रयागराज जाएंगी।