Jasprit Bumrah Injury : भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार गेंदबाज और सबसे तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद बुमराह मैदान पर उतरना फिलहाल संभव नजर नहीं आ रहा है। दरअसल जसप्रीत बुमराह सिडनी (Sydney) टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें खेलना तो दूर बल्कि ज्यादा देर खड़े रहने के लिए भी मना किया है। रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए कहा है। बता दें कि चोट के कारण बुमराह के लोअर बैक में सूजन आ गई थी। जिसके वजह से उन्हें काफी समय तक खेल के मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है।
गंभीर रूप से चोटिल हैं जसप्रीत बुमराह
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह की हालत फिलहाल ठीक नहीं है। उन्हें अगले हफ्ते बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा सकता है। हालांकि फिलहाल इस पर कुछ भी ज्यादा कहना थोड़ी जल्दी होगा। बुमराह को रिकवरी के लिए डॉक्टर्स ने उन्हें घर पर ही बेड रेस्ट के लिए कहा है। लोअर बैक की सूजन कम होगी तब फैसला किया जाएगा कि आगे क्या करना है।