MahaKumbh 2025 News : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर भयंकर आग लग गई। हालांकि इस आग पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत काबू पा लिया है। यह आग पीपा पुल संख्या 18 के पास घटी है। शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में आग लगी। आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल ने मौके पर तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
फिर महाकुंभ में लगी आग
एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “आग लगी और कुछ ही घंटों में इस पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आर्थिक नुकसान का पता लगाया जा रहा है। आग लगने के पीछे का कारण फायर ब्रिगेड की स्पेशलाइज्ड टीम लगाएगी।”
“कोई कैजुअलटी नहीं” – पुलिस
पुलिस अधिकारी ने मौके पर अनाउंस कर कहा “कोई कैजुअलटी नहीं है और सब चीजें कंट्रोल में हैं। सभी लोग एक जगह असेंबली प्वाइंट पर आ जाएं। आग लगने की वजह से पांटून पुल संख्या 18 पर लोगों का जमावड़ा लग गया था।”
हादसे में कोई जनहानि नहीं
यह आग महाकुंभ सेक्टर 18 में लगी थी। यहां संख्या में संत और महात्मा रहते हैं। यहां इतनी ज्यादा भीड़ है कि एक पैर रखने की भी जगह नहीं है। पुलिस, आरएएफ और दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई।