Chava 14th Day Collection : फिल्म ‘छावा’ (Chava) छत्रपति शिवाजी महाराज (Chatrapati Shivaji Maharaj) के वीर पुत्र संभाजी महाराज (Sambhaji Maharaj) के जीवन पर बनी है। इसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एक्टिंग सभी को काफी पसंद आ रही है। लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म “छावा” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। ये मूवी एक हिस्टोरिकल ड्रामा पर बनी हुई है।
पीएम मोदी ने की फिल्म की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ की तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि “ये फिल्म पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।”
14वें दिन कितनी रही छावा की कमाई
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। पहले ही हफ्ते में इसने अपनी फिल्म के बजट वसूल कर लिया था। अब अगर इसके14वें दिन के 398.25 करोड़ रुपये हो गया है।
कैसा रहा छावा का अब तक का कलेक्शन ?
- ‘छावा’ ने 31 करोड़ से ओपनिंग की थी।
- पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपयों की कमाई की थी।
- 8वें दिन ‘छावा’ ने 23.5 करोड़ का कलेक्शन किया।
- 9वें दिन फिल्म ने 44 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
- 11वें दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपयों की कमाई की।
- 12वें दिन ‘छावा’ का कलेक्शन 18.5 करोड़ रुपये रहा।
- वहीं 13वें दिन ‘छावा’ की कमाई 23 करोड़ रुपये रही।
- अब अगर 14वें दिन की बात करे तो इसने 12 करोड़ कमाई की है।