Parliament Budget Session : संसद में आज सोमवार, 3 फरवरी को बजट सत्र का तीसरा दिन है। आज लोकसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बोलने का पूरा मौक़ा दिया गया। इस दौरान राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के भाषण पर अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने पीएम मोदी मेक इन इंडिया (Make In India) को अच्छा और फैल बताया। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग और जीडीपी को लेकर भी राहुल गांधी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
“मेक इन इंडिया अच्छा विचार ” – राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण हमेशा एक ही किस्म का सुना है। इनके द्वारा किए गए कामों की एक ही सूची है। इस सरकार ने लगभग 50-100 काम ही किए होंगे मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा नहीं होना चाहिए था जैसा दिया गया है। ‘मेक इन इंडिया’ अच्छा विचार था…परिणाम आपके सामने है। पीएम मोदी ने पूरी कोशिश की लेकिन यह फैल रहा। आज तक UPA और NDA सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।”
“हम चीन को टैक्स दे रहे” – राहुल गांधी
राहुल गांधी कहा कि, ” उत्पादन को व्यवस्थित करने का आधुनिक तरीका विनिर्माण है, लेकिन वहां एक देश के रूप में हम उत्पादन को व्यवस्थित करने में विफल रहे हैं। हमारे पास उत्पादन को व्यवस्थित करने के लिए कंपनियां हैं… हमने जो किया है वह यह है कि हमने उत्पादन का संगठन चीन को सौंप दिया है फ़ोन, भले ही हम कह रहे हैं कि हम इस मोबाइल फ़ोन को बनाते हैं भारत, यह सच नहीं है। यह फोन भारत में नहीं बना है। इस फोन के अंदर की चीजें चीन में बने हैं। हम चीन को टैक्स दे रहे हैं।”
किरेन रिजिजू ने जताई आपत्ति
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी विदेश नीति ऐसी ना हो कि हमें अमेरिका को राष्ट्रपति के शपथ समारोह में न्योते के लिए पत्र लिखना पड़े। इस पर सत्ता पक्ष ने हंगामा किया और किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई।
किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताते हुए कहा “विपक्ष के नेता इतना गंभीर, अप्रमाणिक बयान नहीं दे सकते। यह दो देशों के बीच संबंधों से जुड़ा मामला है और वह हमारे देश के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर असत्यापित बयान दे रहे हैं…” उन्हें जवाब देते हुए राहुल गांधी कहते हैं, ”मैं आपके मन की शांति भंग करने के लिए माफी मांगता हूं…”