Milkipur Bypoll Election Result 2025 Live : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा और भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। साल 2022 में समाजवादी पार्टी ने यह सीट जीती थी। वहीं साल 2024 में भाजपा की अयोध्या में हार के बाद यह मुकबला और भी दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी जीत की तरफ
निर्वाचन आयोग के मुताबिक अभी तक 30 में से 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 21,600 वोट से आगे चल रहे हैं। मिल्कीपुर में भाजपा जीत की तरफ आगे बढ़ रही है।
मिल्कीपुर में बड़ा उलटफेर
मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने सिर्फ तीसरे राउंड पर अपनी बढ़त बना ली है। तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 10137 वोटों से आगे चल रहे हैं।
दो राउंड की गिनती पूरी
मिल्कीपुर उपचुनाव के दूसरे राउंड में भाजपा 6500 वोट से आगे चल रही है।
“जनता ने भाजपा पर विश्वास दिखाया” – दानिश आज़ाद अंसारी
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, “दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान हो गई है। इन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। ये स्वीकार्य नहीं है। जनता ने भाजपा पर विश्वास दिखाया है। सपा और AAP को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में सपा का जो हाल हुआ है, दिल्ली में AAP का वही हाल होने वाला है।”
“भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ा” – अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, “मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।”
क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के एग्जिट पोल्स भाजपा की जीत का इशारा कर रहे हैं। वहीं कुछ एग्जिट पोल्स ने सपा की जीत का भी दावा किया है।
भाजपा और सपा में सीधी टक्कर
मिल्कीपुर सीट पर सपा ने अजीत प्रसाद और बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को उतारा है। वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने संतोष चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।