Double Murder in Delhi News : दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां माचिस न देने पर बाबू नाम के एक यूवक ने दो लोगों का सरेआम हत्या कर दी है। इस वारदात से इलाके में हलचल मच गई है। लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
माचिस के लिए दो लोगों की हत्या
इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस की शुरूआती जांच में माचिस की बात ही सामने आ रही है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।
लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर सिर्फ एक रुपये की माचिस के लिए युवक ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात से हर कोई हैरान है।