Delhi metro News : दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के वीडियो आय दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कई लोग मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट से कूदते हुए और हल्ला मचाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोग दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स पर है।
दिल्ली मेट्रो ने पेश की सफाई
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो की तरफ से सफाई भी पेश की गई है। डीएमआरसी ने बताया कि ” उस दिन शब-ए-बारात थी। वायरल हो रहा वीडियो 13 फरवरी का है। ये रात 11:22 बजे का है। इसे जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (Magenta Line) पर रिकॉर्ड किया गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने कूद कर एग्जिट गेट पार करने की कोशिश की। हालांकि मामले को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हैंडल कर लिया। डीएमआरसी ने आगे कहा, “चानक भीड़ बढ़ने के कारण यह सब कुछ हुआ।”
वायरल वीडियो पर DMRC का बयान
दिल्ली मेट्रो के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बयान जारी करते हुए कहा “कुछ यात्रियों द्वारा बाहर निकलने के लिए एएफसी गेट पर कूदने को लेकर सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो हो रहा है, डीएमआरसी सूचित करना चाहती है कि यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को वायलेट लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की बताई गई है। लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में थी।”