Delhi-NCR Weather News : दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार,16 मई की शाम को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। इस समय आसमान में काले बादल के साथ चारों तरफ तेज हवाएं चल रही है। तेज बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल है। मौसम विभाग ने कुछ देर पहले बताया था कि दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा और हल्की बारिश हो सकती है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मौसम सुहाना हुआ
➡️ लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली।#Delhi #rain #Rain #HeaveyRain #DelhiWeather #Trending #Viral #ViralVideo #Trending #jantantratv pic.twitter.com/gAfs2Y1VgE
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 16, 2025
दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली एनसीआर में बदलते मौसम ने लोगों को कुछ देर तक राहत दी। हालांकि तेज बारिश के बाद आसमान में एक बार फिर सूरज देवता ने दर्शन दिए। अचानक मौसम बदलने के कारण लोगों को कुछ देर तक गर्मी से राहत मिली। यहां कुछ देर तक आसमान में काले बादल छाए हैं और दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई।
मौसम विभाग का अलर्ट
बता दें कि दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 16 और 17 मई को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है। उत्तर-प्रदेश के अलावा पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार और ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।