Israel-yemen News : इजरायल ने शुक्रवार, 16 मई को यमन के हूती बंदरगाहों पर बड़ा हवाई हमला किया है। इस हमले में हूती को काफी नुकसान हुआ है। इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज़ ने इस हमले की पुष्टि की। उन्होंने हमले पर कहा कि “इजरायली सेना ने यमन के उन बंदरगाहों को जबरदस्त तरीके से क्षतिग्रस्त किया है, जो हूती आतंकी संगठन के नियंत्रण में हैं।” साथ ही उन्होंने हूती को मारने की कसम भी खाई।
इजरायल की डिफेंस फोर्स ने दी जानकारी
इजरायल की डिफेंस फोर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा “आईडीएफ ने यमन में हुदायदाह और सलीफ बंदरगाहों में हूती आतंकवादी शासन से संबंधित आतंकवादी बुनियादी ढांचे स्थलों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। इन बंदरगाहों का उपयोग हथियारों को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है और आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हौथी द्वारा नागरिक बुनियादी ढांचे के व्यवस्थित और निंदनीय शोषण का एक और उदाहरण है। इन स्थलों के क्षेत्रों में नागरिक आबादी को नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए आईडीएफ द्वारा क्षेत्र की आबादी को जारी की गई कई उन्नत चेतावनियों के बाद हमले किए गए थे। इन बंदरगाहों में किसी भी शत्रुतापूर्ण गतिविधि को रोका जाना जारी रहेगा।”
हमले में 130 लोगों की गई जान
इजरायल ने शुक्रवार, 17 मई को कहा कि “वह गाजा में आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए है। बीते दिव उसने लगभग 150 ठिकानों पर हमला किया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले शुक्रवार सुबह कई घंटों तक होते रहे। लोगों को शरणार्थी शिविर एवं बेत लाहिया शहर को छोड़कर भागना तक पड़ गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में 130 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।”
हमास को खत्म करना नेतन्याहू का सपना
बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि हमास को खत्म करने के लिए वो गाजा में हमलों को और तेज करेंगे। हाल ही में उन्होंने कहा था कि “उनकी सेनाएं कुछ ही दिनों में पूरे बल के साथ गाजा में प्रवेश करेंगी और ‘‘मिशन पूरा करेंगी। जिसका सीधा मतलब हमास को खत्म करना है।