Delhi Vidhansabha Election News : आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक और चुनावी वादा कर दिया है। उन्होंने दिल्ली के युवाओं को साधते हुए दिल्लीवासियों से वादा किया कि “हम आने वाले 5 साल में दिल्ली से बेरोजगारी खत्म कर देंगे।”
केजरीवाल का एक और चुनावी वादा
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अगले 5 सालों में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दिल्ली में बेरोजगारी को खत्म करना होगी। मेरी टीम रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए योजना तैयार कर रही है। आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी की वजह से परिवार पीड़ित हैं, दुखी हैं। इसीलिए मैंने सोचा है कि बाकी जगह तो काम जारी रहेगा, मेरी टॉप प्रायोरिटी रोजगार के अवसर पैदा करना होगा।”
“कोरोना महामारी में लोग हुए बेरोजगार”
आप संयोजक ने कहा कि “कोरोना महामारी के दौरान बड़े स्तर पर बेरोजगारी फैल गई थी। सबकी नौकरियां चली गई थीं। उस समय हमने के 12 लाख बच्चों को रोजगार का इंतजाम किया था। केजरीवाल ने दावा किया कि ” पंजाब में हमारी सरकार है, वहां हमने मात्र दो साल के अंदर 48 हजार से ज्यादा बच्चों को सरकारी नौकरी दी 3 लाख से ज्यादा बच्चों का प्राइवेट में रोजगार का इंतजाम किया है।”
दिल्ली की जनता किस तरफ?
गौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियां चुनावी वादे करने में जुटी हुई हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर मतदान होगा। 8 फरवरी को मतदान की नतीजे सामने आएंगे। दिल्ली की जनता ने किस पार्टी पर अपना भरोसा जात्या है, वह तो जल्द पता ही लग जाएगा।