Parakram Diwas News : आज सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की आज 128वीं जयंती है। इस मौके पर तमाम बड़े नेताओं ने सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आमजन से अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए एकजुट रहें।
प्रधानमंत्री मोदी ने की आमजन से अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ‘पराक्रम दिवस कार्यक्रम 2025’ के अवसर पर कहा, “आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करता हूं। इस वर्ष का पराक्रम दिवस नेताजी की जन्मभूमि पर भव्य तरीके से मनाया जा रहा है…”
“देश को एकजुट रखना है” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “आज जब हमारा देश विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने में लगा हुआ है, तो हमें नेताजी के जीवन से प्रेरणा मिलती है। उनके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य था आजाद हिंद। नेताजी ने आजाद हिंद फौज बनाई। इसमें देश के हर क्षेत्र से वीर व वीरांगनाएं थीं। सबकी भाषाएं अलग-अलग थीं लेकिन भावना एक थी- देश की आजादी। यह भावना आज एक बड़ी सीख है। तब हमें स्वराज के लिए एक होना था, आज हमें विकसित भारत के लिए एकजुट रहना है… दुनिया भारत की ओर देख रही है कि हम इस 21वीं सदी को भारत की सदी कैसे बनाते हैं। हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रेरणा से देश को एकजुट रखना है…”
राहुल गांधी ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
वहीं कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पराक्रम दिवस पर सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा “महान क्रांतिकारी, आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि। नेताजी का नेतृत्व, साहस, सामाजिक न्याय के लिए उनका संघर्ष, सहिष्णुता और समावेशिता के प्रति उनका योगदान आज भी हर भारतीय को प्रेरित करता है। भारत माता के अमर सपूत को मेरा सादर नमन, जय हिंद”