Donald Trump News : डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमरीका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद एक हैरान कर देने वाला फैसला लिया गया है। ट्रंप प्रशासन ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम “गल्फ ऑफ अमेरिका” और माउंट डेनाली का नाम “माउंट मकेनली” कर दिया है। अब से इन्हें पूरे विश्व में इन्हीं नामों से जाना जाएगा। यूं इस तरह नाम बदलने के पीछे ट्रंप प्रशासन की राष्ट्रीय पहचान बढ़ाने की रणनीति है। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद क्षेत्रीय राजनीति गरमा गई है। मेक्सिको पहले से ही इस फैसला का विरोध कर रहा है।
एक्शन में ट्रंप प्रशासन
गल्फ ऑफ मेक्सिको और माउंट डेनाली के नाम बदलने का ऐलान ट्रंप ने चुनावी वादे और फिर अपने पहले संबोधन में कर दिया था। इनका नाम बदलना एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है। ट्रंप के कार्यकाल के पहले दिन 617,800 वर्ग मील में फैले गल्फ ऑफ मेक्सिको और अलास्का के 20,000 फुट ऊंचे पहाड़ का नाम डेनाली से बदलकर माउंट मकेनली करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए गए। बता दें कि ओबामा प्रशासन ने 2015 में आधिकारिक तौर पर इस पहाड़ का नाम डेनाली रखा था।
मेक्सिको की राष्ट्रपति ने जताई नाराजगी
गौरतलब हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने नाम बदले जाने से पहले अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि “हमारे लिए और पूरे विश्व के लिए यह अभी भी मेक्सिको की खाड़ी है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि “अमेरिका का नाम बदलकर अमेरिका मेक्सिकाना या मैक्सिकाना अमेरिका रख देना चाहिए।”