Donald Trump Announces Iran Israel Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए सीजफायर की घोषणा कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, इस पहल पर दोनों देश सकारात्मक रुख अपना सकते हैं। यह ऐलान अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर कथित हमले के ठीक एक दिन बाद सामने आया है। 12 दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान-इजरायल युद्ध पर सीज़फायर समझौते की दिशा में पहल की है।
#BreakingNews | इजरायल-ईरान में सीजफायर का ऐलान
➡️ डोनाल्ड ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान
➡️ ट्रंप ने बताया- 6 घंटे में शुरू होगी शांति
➡️ ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया ऐलान@realDonaldTrump #Ceasefireannounced #ceasefire #peace #BreakingNews #Latestnews… pic.twitter.com/epap4pBsA3
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 24, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल युद्ध पर सीज़फायर समझौते की दिशा में पहल की है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इज़राइल और ईरान, लगभग एक साथ, मेरे पास आए और कहा, “शांति!” मैं जानता था कि अब समय आ गया है। विश्व और मध्य पूर्व ही असली विजेता हैं! दोनों राष्ट्र अपने भविष्य में जबरदस्त प्यार, शांति और समृद्धि देखेंगे। उनके पास हासिल करने के लिए बहुत कुछ है, और फिर भी, अगर वे धार्मिकता और सच्चाई के रास्ते से भटक जाते हैं, तो खोने के लिए भी बहुत कुछ है। इज़राइल और ईरान का भविष्य असीमित है, और महान वादों से भरा है। भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें!”
ईरान के विदेश मंत्री ने की सीजफायर की पुष्टि
ईरान के विदेश मंत्री ने सीजफायर की पुष्टि की, अब्बास अराघची ने कहा, “मैं सभी ईरानियों के साथ मिलकर अपने बहादुर सशस्त्र बलों को धन्यवाद देता हूं जो अपने खून की आखिरी बूंद तक हमारे प्यारे देश की रक्षा के लिए तैयार रहे और जिन्होंने दुश्मन के किसी भी हमले का आखिरी मिनट तक जवाब दिया।”