Donald Trump News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। पिछले दिनों वाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन को यूरोप की फंडिंग को लेकर बड़ा दावा किया था। लेकिन ट्रंप के इस दावे को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खारिज कर दिया था। वहीं कुछ दिनों पहले ट्रंप ने भारत को लेकर भी एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने दावा किया था कि “भारत ने उन्हें भरोसा दिया है कि अमेरिकी उत्पादों के आयात पर टैक्स में कमी कर दी जाएगी। लेकिन अब भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
ट्रंप का दावा निकला फर्जी!
वाणिज्य सचिव सुनील बरथवाल ने संसदीय पैनल को यह साफ़ करते हुए बताया कि ऐसी कोई भी प्रतिबद्धता अमेरिका के आगे भारत की तरफ से जाहिर नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि “टैरिफ में कटौती जैसा कोई वादा भारत की तरफ से अमेरिका को नहीं किया गया है। फिलहाल किसी भी तरह का ट्रेड अग्रीमेंट फाइनल नहीं हुआ है। ” वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को लेकर संसदीय समिति ने चिंता जाहिर की है।
सुनील बरथवाल ने दी जानकारी
सुनील बरथवाल ने आगे कहा कि “अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कुछ साफ़ नहीं किया जा सकता है। फिलहाल ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर दोनों देशों के बीच वार्ता जारी है। भारत ने अब तक अमेरिका के साथ ट्रेड टैरिफ में कटौती की कोई प्रतिबद्धता जाहिर नहीं की है।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ” भारत फ्री ट्रेड का पक्षधर है और उदारता की नीति अपनाता है। हमारी कोशिश रहेगी कि दोनों देशों के बीच कारोबार में इजाफा हो। लेकिन भारत मनमाने तरीके से टैरिफ में कोई कटौती नहीं करेगा।”